राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में दिनांक 1 नवंबर 2023 को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेवन में मानसिक बीमार एवं दिव्यांगजनमरीजों की की देखभाल : NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में दिनांक 1 नवंबर 2023 को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेवन में मानसिक बीमार एवं दिव्यांगजनमरीजों की की देखभाल : NN81

03/11/2023 | November 03, 2023 Last Updated 2023-11-03T09:41:40Z
    Share on

 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व

मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में दिनांक

1 नवंबर 2023 को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेवन में मानसिक बीमार एवं दिव्यांगजनमरीजों की की देखभाल।




कर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार ऋषीश्वर अध्यक्षता डॉ. एस. ओमला (सिविल सर्जन) के रूम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में आर.एस भाटी (मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राघवेन्द्र एवं अकिता रघुवशी ने अपने विचार प्रकट किए। मानसिक रोगियों के देखभाल कर्ताओं एवं परिवारजनों को इलाज में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मरीज परिजन यह नहीं समझ पाते कि कौन से लक्षण बीमारी है और कौन से नहीं है। कई बार परिजन सोचते हैं कि मरीज मन से कर रहा है। परिजन कई बार छोटी-छोटी बातों पर मरीज का टोकते है, कई बार नए परिजन इलाज बीच में ही बन्द कर देते है। जिससे इलाज लम्बा चलता है एवं बीमारी बार-बार लौट कर आती है।


उक्त कार्यक्रम में ओमकार कॉलेज एवं शिवांगी कॉलेज के छा


मानसिक स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर बनाये गये जिनमें प्रथम स्थान सोनू प्रजापति, राजीव लोपा द्वितीय स्थान विनिता लोधा, एवं तृतीय स्थान नेहा लोपी एवं विनोद जाटव की प्राप्त हुआ।


उपरोक्त कार्यशाला के बाद मानसिक रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे एजाइटी डिप्रेशन, ओसीडी पैनिक अटैक, सोनिया बाइपोलर डिसर्डर दिल्यूजनल डिसऑर्डर (शक की बीमारी) एवं विभिन्न


करके नशे के मरीजों ने दवाईयों एवं काउंसिलिंग जी। कार्यक्रम के दौरान मनकक्ष की टीम से सायकियाट्रिक नर्सिंग ऑफिसर अर्चना आचार्य


कविता हुरमाण्डे, रवि सिंह यादव उपस्थित थे। इनके अलावा डी, मापुर (डीएच) डॉ. आनन्द दास शर्मा (आरएमओ) डॉ. सूरज सिंह (उपप्रबंधक), सुदर्शन डॉ. राजपूत (डीटीओ) उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के उपरांत डॉ. आरएस भाटी द्वारा टेलीमानस द्वारा जारी टोल फोन 14416 की भी जानकारी दी गई एवं बताया गया कि कोई भी व्यक्ति मानसिक समस्या


से संबंधित जानकारी उक्तन पर 24 घण्टे निःशुल्क ले सकता है।