जिला अस्पताल में रक्तदान सिविर लगाने पर भी महिला को नहीं मिला बी पॉजिटिव ब्लड : NN81

Notification

×

Iklan

जिला अस्पताल में रक्तदान सिविर लगाने पर भी महिला को नहीं मिला बी पॉजिटिव ब्लड : NN81

30/11/2023 | नवंबर 30, 2023 Last Updated 2023-11-30T08:55:48Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी



जिला अस्पताल में रक्तदान सिविर लगाने पर भी महिला को नहीं मिला बी पॉजिटिव ब्लड 



एंकर 


खबर मध्य प्रदेश गुना जिला से जिला अस्पताल में दैनिक भास्कर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर हर साल की तरह इस साल भी दैनिक भास्कर द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया हाल ही में दो दिन पहले एक महिला जिसमें ब्लड बी पॉजिटिव  की जरूरत थी और रक्तदान शिविर में महिला की कोई भी मदद नहीं की गई पूछने पर डॉक्टरों ने बताया कि आप किसी को ले आओ और बदले में हम आपको ब्लड दे देंगे महिला के साथ में कोई भी परिजन ऐसा नहीं था कि वह रक्तदान कर सके पिछले दो दिन से महिला की किसी ने भी मदद नहीं की दैनिक भास्कर द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जिस मे भी महिला की मदद नहीं की गई होने को दैनिक भास्कर बहुत बड़ा ब्रांड है और नाम से जाना जाता है