प्राचीन श्रीनाथजी हवेली मे तुलसी विवाह संपन्न हुआ शालिग्राम जी की बारात नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई : NN81

Notification

×

Iklan

प्राचीन श्रीनाथजी हवेली मे तुलसी विवाह संपन्न हुआ शालिग्राम जी की बारात नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई : NN81

24/11/2023 | November 24, 2023 Last Updated 2023-11-24T08:15:47Z
    Share on

 प्राचीन श्रीनाथजी हवेली मे तुलसी विवाह  संपन्न हुआ शालिग्राम जी की बारात नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली गई।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा सेठ रतन लाल ट्रस्ट श्रीनाथ मंदिर हवेली  द्वारा प्रतिवर्षिक अनुसार इस वर्ष भी श्रीनाथ हवेली में तुलसी विवाह संपन्न किया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु शालिग्राम जी एवं माता तुलसी जी का विवाह देवउठनी ग्यारस पर मनाया गया जिसमें वर पक्ष दिनेश माखनलाल सोनी महेतवाड़ा वाले एवं वधू पक्ष समाजसेवी लीलाधर वशिष्ठ रहे इस वर्ष भगवान शालिग्राम जी की हल्दी रसम भी बड़ी धूमधाम से मनाई गई देवउठनी ग्यारस पर प्रभु शालिग्राम जी की बारात श्रीनाथजी हवेली से प्रारंभ हुई वर पक्ष दिनेश सोनी धर्म सोनी एवं समस्त वैष्णोजन बारात में नाचते गाते एवं ठाकुर जी की जयकरो साथ नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई।


श्रीनाथ हवेली पहुंची जहां वधू पक्ष श्री लीलाधर वशिष्ठ एवं वैष्णव जनों ने बारात का भव्य स्वागत सम्मान  किया गया एवं प्रभु शालिग्राम जी एवं माता तुलसी जी का विवाह संपन्न हुआ इस अवसर पर सत्यनारायण कमरिया, प्रेम नारायण शर्मा, गोपाल ताम्रकार, मनोहर सोनी पांचम ,संजय पोरवाल,अमरीश पोरवाल,हरिनारायण शर्मा,  प्रेम डासानिया, राजीव गुप्ता पत्रकार, यूटीआई राकेश सुराणा, संजीव सोनी पांचम पत्रकार, नवीन सोनी पत्रकार,संजय वर्मा पत्रकार,रूपेश राठौर, कन्हैया लाल शर्मा, पवन पाठक, धरम सोनी, मनोज सोनी काका, गोलू सोनी खंडवा वाले,द्वारका दादा राजहंस ,मनोहर साहू, कैलाश पांचम, नरेंद्र सोनी भानेज,रमेश पाटीदार, दीपक मारुति, देवकरण पहलवान, मनीष डोंगरे,भुरू मुकाती राधे श्याम नयनतारा, मनोज पोरवाल, प्रवीण भूतिया, उदय शोत्रीय, मुकेश पोरवाल, आदि बड़ी संख्या में वैष्णव जन उपस्थित रहे।