संवादाता- उमेश सेठ
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में गंगा घाट पर देव दीपावली बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सारे घाटों को दीयो के साथ के साथ प्रज्वलित किया गया जैसे मानो की वाराणसी के गंगा घाटों पर खूबसूरत नजारों का झलक देखने को मिला गंगाधारा पर लोगों की भारी भीड उमड़ी गंगा घाट पर इस भव्य नजारा को देखने के लिए दूर-दूर से व देश विदेश के लोगों ने भी इसका आनंद लिया
धन्यवाद।