भीलीस्थान लायन सेना मनावर सिंघाना उमरबन के तत्वाधान में विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी : NN81

Notification

×

Iklan

भीलीस्थान लायन सेना मनावर सिंघाना उमरबन के तत्वाधान में विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी : NN81

06/11/2023 | नवंबर 06, 2023 Last Updated 2023-11-06T09:55:28Z
    Share on

 *आवश्यक सूचना*✨

*आदिवासी बचाओ - जागरूकता बाइक रैली*

*भीलीस्थान लायन सेना मनावर*🏹🏹

*जय जोहार जय भीम साथियों*🏹


धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया




धार। मनावर सभी सम्मानिय साथियों को सूचित किया जाता है कि *कल दिनांक 7 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से* भीलीस्थान लायन सेना मनावर -सिंघाना -उमरबन के तत्वाधान में विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी जो कि *सिंघाना के हरसिद्धि मंदिर ग्राउंड* से प्रारम्भ होकर 11 बजे मनावर पहुंचेगी एवम उमरबन में समाप्त होगी जिसका मूल उद्देश्य यह कि आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ रहे सीमेंट फैक्ट्रियों के विरोध में,अपने अधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए,*शासन की आदिवासी-दलित विरोधी नीतियों* के विरोध में एवम *विधानसभा चुनाव 2023* में अत्यधिक मतदान करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जावेगी । आप सभी समाजसेवी ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि समय पर नियत स्थल पर पधारने की कृपा।

*आयोजक भीलीस्थान लायन सेना मनावर ।*