ब्रेकिंग...धरमपुरी
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार । मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस और आईसर वाहन में भिड़ंत..
यात्री बस महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर जा रही थी..यात्री बस ने आईसर वाहन को पीछे से मारी टक्कर
घटना में 2 बच्चे सहित 11 यात्री घायल बताए जा रहे है घायलों को धरमपुरी हंड्रेड डायल की मदद से धामनोद स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार के लिए रेफर किया गया फूटी चौराहा शनि मंदिर के पास की घटना धामनोद थाना क्षेत्र का मामला घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है।