पुलिस मुख्यालय ने इनामी राशि बढ़ाकर ₹30000 कर दी है : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस मुख्यालय ने इनामी राशि बढ़ाकर ₹30000 कर दी है : NN81

22/12/2023 | December 22, 2023 Last Updated 2023-12-22T09:09:05Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर 

 जोगी



आत्माराम मर्डर केस में 1 साल से फरार चल रहे हैं मुख्य आरोपी रामवीर सिंह कुशवाहा और दाऊ पुलिस मुख्यालय ने इनामी राशि बढ़ाकर ₹30000 कर दी है   रुठियाई के आसपास मुठभेड़ व गुड़गांव  पहुंचकर एक गवाह के पति को धमकाने की सूचनाओं के बीच है कार्रवाई सामने आई है अपराध अनुसंधान विभाग के विशेष पुलिस महानिदेशक जेपी सिंह ने पुलिस रेगुलेशन के क्रमांक 80 भी एक में प्रधान शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए यह घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति आरोपी रामवीर सिंह पिता सुखबीर सिंह कुशवाह निवासी सोनी कॉलोनी गुना जिला मध्य प्रदेश को बंदी बनाने या करवाने व वंदीकरण का विरोध किए जाने पर आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी करवाएगी या सही सूचना देगा उसे ₹30000 के नगद पुरस्कार से प्राकृतिक किया जावेगा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा पुरस्कार वितरण के संबंध में विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश का वर्ष 2015 में पुलिस टीम में शामिल ऐसा ही रामवीर सिंह कुशवाहा आरक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया और रामवीर के खास आदमियों रघुराज प्रताप उम्र रोकड़ा बा निर्देश गुर्जर और दीनू बनिया आदि ने गोली मार दी थी और इलाज के नाम पर अपनी गाड़ी में अगवा कर ले गए थे मृतक की मां न्याय के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन रामवीर के प्रभाव के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि जब एपी भाई ने हाईकोर्ट में शरण ली तब 2 साल बाद पुलिस ने इस अपराध में गुना जिले के थाना धनवाद में क्रमांक 65 बाते 2017 पर धारा 307 365 आईपीएस पर दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा मामले में किए जाने के चलते जांच सीआईडी को शॉपिंग गई है जांच में धारा 302 201 120 बी आईपीसी और धारा 3/2 भी एस आई एक्ट के इजाफा किया गया है दिसंबर 2022 में सीआईडी ने जैसे ही मामले की तरह तक पहुंच कर घटना में प्रयुक्त सव कर रामवीर के घर से जप्त कर एक आरोपी योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया वैसे ही रामवीर समेत अन्य आरोपी अपने ठिकानों से भाग गए कोर्ट ने आरोपियों को फरार घोषित कर संपत्ति खुद की इनोवा गाड़ी  प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है गुना में फरारी काटने की सूचना गुड़गांव भी गया आरोपी सूत्रों के अनुसार एचपी के ने रामवीर पर इनाम उसे समय बढ़ाया जब उसकी लोकेशन लगातार गुण और रुठियाई के आसपास की जा रही थी आरोपी मोबाइल नंबर बदल बदल कर उपयोग कर रहा है सीआईडी को सूचना मिली है कि 19 दिसंबर को रामवीर सिंह दो पुलिस वालों के साथ हरियाणा की गुडगांव जेल पहुंचा था वहां उसने हरियाणा पुलिस द्वारा गुना से जाकर बंद किए गए मुन्ना सिंह को धमकी दी है कि अपनी पत्नी से आत्माराम केस में राजीनामा करवा वरना मैं तुझे कई केशों में खुल जा दूंगा मुन्ना सिंह की पत्नी सुलोचना आत्माराम कैसे की प्रमुख गवाह है सीआईडी इन सूचनाओं पर अलर्ट हो गया है