आत्मलक्षी 47 दिवसीय उपद्यान तप समापन की और : NN81

Notification

×

Iklan

आत्मलक्षी 47 दिवसीय उपद्यान तप समापन की और : NN81

16/12/2023 | December 16, 2023 Last Updated 2023-12-16T05:42:34Z
    Share on

 *आत्मलक्षी 47 दिवसीय उपद्यान तप समापन की और* 


पालिताना : बंधु त्रिपुटी मुनिराज श्री आगम रत्न , प्रशम रत्न और वज्ररत्न सागर जी म. सा. की सद प्रेरणा से खिमाईबाई धर्मशाला पालिताना में आयोजित ४७ दिवसीय आत्मलक्षी उपद्यान तप समारोह पूर्वक संपन्न होने जा रहा है । देश भर के विभिन्न हिस्सो से आये ३०० आराधको द्वारा आत्मा के कल्याण के लिए ४७ दिन के लिए विरति धर्म को अंगीकार किया जो पूर्णता की और अग्रसर है कल दिनांक १६/१२ को सभी तपस्वियों का ऐतिहासिक वरघोड़ा निकाला जायेगा तो दोपहर में सांझी मेहंदी का कार्यक्रम होगा एवं रात्रि में भक्ति का भव्य आयोजन होगा । १७/१२ को मलारोपण का कार्यक्रम होगा ।