विकसित भारत संकल्प यात्रा : NN81

Notification

×

Iklan

विकसित भारत संकल्प यात्रा : NN81

26/12/2023 | दिसंबर 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T17:46:16Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ दीपक वर्मा*

*न्यूज़ नेशन 81 अम्बेडकरनगर*


*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद अम्बेडकर नगर*



विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद अंबेडकर नगर के आठ विकास खण्डों के 16 ग्राम पंचायतों, प्रा0वि0 चन्दनपारा, प्रा0वि0 चन्दनपारा हरीपुर (ब्लॉक अकबरपुर),घूरनपुर , जगन्नाथपुर (ब्लॉक टांडा),विमावल,भीटी (ब्लाक रामनगर),रासलपारा ,सुगौटी (ब्लाक कटेहरी), प्रा0वि0 भस्मा, पंचायत भवन मुंगरडिला (ब्लॉक जलालपुर), बीबीपुर , करीमनगर (ब्लॉक भियांव),  माझा कम्हरिया, कम्हरिया (ब्लॉक जहांगीरगंज), पमोली पंचायत भवन, प्रा0वि0 किछूटी (ब्लॉक भीटी) में कार्यक्रम आयोजित की गई।  

        कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया जा रहा है। 

      विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है।यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। अधिकारियों द्वारा विकसित भारत का शपथ दिलाया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र,लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को चाबी वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित लोगों में से आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी गई।