गैस सिलेंडर का E Kyc बना समस्या गैस एजेंसी के कर्मचारी एवम् मालिक नाखुश, दिखा रहे ग्रहको के प्रति चिड़चिड़ाहट : NN81

Notification

×

Iklan

गैस सिलेंडर का E Kyc बना समस्या गैस एजेंसी के कर्मचारी एवम् मालिक नाखुश, दिखा रहे ग्रहको के प्रति चिड़चिड़ाहट : NN81

28/12/2023 | December 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:43:20Z
    Share on

 गैस सिलेंडर का E Kyc बना समस्या गैस एजेंसी के कर्मचारी एवम् मालिक नाखुश, दिखा रहे ग्रहको के प्रति चिड़चिड़ाहट। 



छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का सत्ता में आते ही अपने वादे पर अमल करना आरंभ कर ही दिया एक एक करके अपने आम जनता को दिलाए भरोसा को पूरा करने के लिए अपना कमर कस लिया। धान बोनस से लेकर महतारी वंदन योजना और गैस सब्सिडी को लेकर बहुत ही ज्यादा सक्रियता से साथ नजर आ रही है। पर वही आम लोग एक बार फिर कतार में नजर आने लगे है। पर बात आम जन की फायदे की है तो लोग काफी आतुर नजर आ रहे है बड़ी दूर दूर से अपने गैस एजेंसी धारकों के पास E Kyc कराने के लिए लिए सुबह से कतार में नजर आने लगे है। लोगो की आतुरता देखते ही बन रहा है की सरकार अपने वादे पर तत्काल अमल कर रहा है। वही एक ओर गैस डिस्ट्रीब्यूटर में काफी चिड़चिड़ापन एवम् नाखुश नजर आ रहे रहे। लग रहा है की आमजन मानस से सीधे मुंह बात करके, उनके सवालों का जवाब देने से उन्हें क्या लाभ। एक ओर जहां सर्वर का समस्या से लोग परेशान है इसके अलावा कर्मचारी और स्टाफ के बेरुखी से बातो से परेशान है। लोग दिनभर धूप में खड़े रहकर E KYc के लिए आते है और कर्मचारी से कुछ जानने या पूछने की बात कहे तो चिड़चिड़पन से जवाब देना इस से क्या समझा जाए क्या सच में ऐसे एजेंसी के मालिक और कर्मचारी सरकार की इस योजना से नाखुश है या फिर सच में इन पर मेहनत का बोझ लाद दिया गया है।