जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
आगर मालवा: HSRP नंबर प्लेट लगवाने की तारीख में हुआ संशोधन, जानिए कब तक मिली राहत
आगर मालवा जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 2019 से पहले हुए रजिस्टर्ड वाहन के लिए अब वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य होगा। जिसके लिए 15 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई थी लेकिन इसको आगे बढाते हुए 15 जनवरी कर दिया गया है। दो पहिया वाहन चालकों को इसके लिए ₹500 खर्च करने होंगे वहीं चार पहिया वाहन चालकों को इसके लिए 800 से ₹1000 तक खर्च करने होंगे। वाहन चालक अपने लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स मध्य प्रदेश परिवहन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं या किसी रजिस्टर्ड डीलर से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं। वाहन चालकों के द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।