लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा है खुलेआम खिलवाड़ झोलाछाप व बिना डिग्री के डाक्टर कर रहे मरीजों का इलाज : NN81

Notification

×

Iklan

लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा है खुलेआम खिलवाड़ झोलाछाप व बिना डिग्री के डाक्टर कर रहे मरीजों का इलाज : NN81

01/12/2023 | दिसंबर 01, 2023 Last Updated 2023-12-01T06:17:14Z
    Share on

 लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा है खुलेआम खिलवाड़

झोलाछाप व बिना डिग्री के डाक्टर कर रहे मरीजों का इलाज

जिम्मेदार झांकने भी नही जाते है


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





धरमपुरी। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में झोलाछाप व बिना डिग्री के डाक्टर खुलेआम बिना किसी रोकटोक के मरीजों का इलाज कर चांदी काट रहे है। वही क‌ई आयुर्वेद व होम्योपैथी की डिग्रीधारी डाक्टर एलोपेथी के माध्यम से खुलेआम उपचार कर रहे है। इस तरह के क‌ई दवाखाने व क्लिनिक क्षेत्र में खोल रखे है। किन्तु जिम्मेदार कारवाई करना तो दुर झांकने भी नही जाते है। जिसके चलते क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की होड़ लगी हुई है। ब्लॉक व जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आंखे मुंद कर इन चिकित्सकों को खुली छुट दे रखी है।


नगर सहित पुरे क्षेत्र फर्जी चिकित्सकों की बाढ़ आई हुई है। जगह-जगह क्लिनिक खोल कर ये लोगों के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है। फर्जीवाड़े का आलम ये है कि लगभग सभी चिकित्सक एलोपेथी से मरीजों का उपचार कर रहे है। जबकि उनके पास एलोपेथी से उपचार करने की कोई डिग्री नही है। इस तरह फर्जी रुप से इलाज कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ हो ही रहा है, इलाज के बदले अच्छी खासी फिस भी वसूल की जा रही है। क‌ई ने तो फर्जी डिग्रियों की आड़ में दवाखाने तक खोल रखे है। जहां पर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है, किन्तु जिम्मेदारों को नजर नही आ रहे है। होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा की डिग्री लेकर एलोपेथी से इलाज करने वाले चिकित्सकों की भी भरमार हो ग‌ई है। उपचार के साथ एलोपेथी की दवाईयां भी दवाखानों से ही दी जा रही है।


शासन द्वारा सामुदायिक अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जहां पर डिग्रीधारी चिकित्सको‌ं के द्वारा उपचार किया जा रहा है। वही विभिन्न जांचे व दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके बावजूद मरीज फर्जी चिकित्सकों व अवैध दवाखानों में उपचार के लिए पहुंच रहे है। इधर विश्वस्त सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सामुदायिक अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा भी बरोकटोक अस्पताल के बाहर दवाखानों पर व अपने घरों पर उपचार किया जा रहा है। घरों में ही प्रसुति की व्यवस्था तक कर रखी है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धामनोद कार्यालय में बैठ कर ही पुरा विकासखंड संचालित कर रहे है। क्षेत्र में घुमने का भी समय उनके पास नही है।


इस संबंध में सीबीएम‌ओ किर्ती बोरासी ने बताया कि किसी को इस तरह उपचार करने की अनुमति नही है। ऐसा हो रहा है तो हम कारवाई करेंगे। कर्मचारियों के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी।