अयोध्या में राम जी की स्थापना को लेकर कलश यात्रा : NN81

Notification

×

Iklan

अयोध्या में राम जी की स्थापना को लेकर कलश यात्रा : NN81

26/12/2023 | December 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T17:36:54Z
    Share on

 अयोध्या में राम जी की स्थापना को लेकर कलश यात्रा 




अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में निकली गई अक्षत कलश यात्रा 


आर एस एस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कलश यात्रा के  माध्यम से घर घर संपर्क किया


 पोलयाकला खंड के तत्वाधान में निकाली गई भव्य कलश यात्रा घर घर दिए पीले चावल 



शाजापुर/पोलायकलां

मनोज विजयवर्गीय 



भारतवर्ष के हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को संपन्न होने जा रहा है  आरएसएस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभी से तैयारियां जोरों पर की जा रही है ।आरएसएस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आज नगर पोलायकलां के बस स्टैंड पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनलाल जी जवारिया खंड संघचालक विशेष अतिथि तिलक दास जी महाराज ,राजेश जाधम विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ,मुख्य वक्ता रघुनाथदास जी श्री राम जन्म भूमि संघर्ष समिति के केन्द्रीय सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में भगवान श्री राम जी चित्र व कलशों का विशेष पूजा अर्चन करने के पश्चात पोलायकलां में भव्य कलश यात्रा निकली गई जगह जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार ने भी विशेष पूजा अर्चना की गई इसके बाद कलश यात्रा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर के नीम चौक डाबरीपुरा मेन मार्केट होते हुए बस स्टैंड रामदेव मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती उतार करके कलश यात्रा का समापन किया गया इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा कहा गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में हमारे आराध्य देव भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है सभी स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी है कि वह हिंदू समाज के सभी घरों में जाकर के भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पीले चावल रख कर निमंत्रण दे सभी ग्रामीणों से अनुरोध करें कि मंदिरों में भजन कीर्तन सुंदर कांड का पाठ के साथ-साथ राम नाम जप का भी आयोजन करें  स्वयंसेवकों का दायित्व है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सतत रूप से कार्यक्रम आयोजित करना है ।और 22 जनवरी को  सभी नागरिकों से अनुरोध करें  कि अपने घर में टेलीविजन पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ना देखते हुए मंदिरों में पहुंचकर के वहां पर बड़ी एलसीडी के माध्यम से सब एकत्रित हो करके हमारे अराध्य भगवान राम के भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखें कार्यक्रम में सैकड़ो राम भक्तों के साथ में महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन महेश कलसिया खंड कार्यवाहक ने किया




नगर कांग्रेस अध्यक्ष व नगर परिषद अध्यक्ष ने भी किया कलश यात्रा का स्वागत


नगर पोलायकलां  में कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार के द्वारा ऑफिस के सामने नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश दीक्षित एवं नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार के साथ उनकी पूरी टीम ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया जो की पुरी यात्रा में चर्चा का विषय बना रहा