राज्य सरकार के योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये : NN81

Notification

×

Iklan

राज्य सरकार के योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये : NN81

28/12/2023 | December 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:31:14Z
    Share on

 पोंडी उपरोड़ा Sdm हरि शंकर पैकरा ने जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री जनमन योजना संबंध मे बैठक लेकर अधिकारियों को कार्य योजना के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।


उन्होंने समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, खाद्य, शिक्षा के संबंध मे विषेस चर्चा किये गए, उन्होंने पटवारी, सचिवों, समेत अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर ब्लाक के वनवासी क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। पोंडी ब्लाक को विकसित करने के साथ ही ब्लाक के अंतर्गत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्याे को गति देने,  विभागीय समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आप बता दे कि जनमन योजना के तहत सत प्रतिषत वनवासी हितग्राहियो कों इस योजना से जोड़ना है, जीनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं उनका दस्तावेज तैयार करनी है, जनमन योजना के तहत आवास बनने के लिए 2 लाख 39 हजार कि राशि प्रत्येक हितग्राहियो के लिए स्वीकृति हुई है, जिनका पहला किस्त 10 जनवरी 2024 कों हितग्राहियो के खाते मे भेजि जाएगी,

उससे पहले आवशयक दस्तावेज पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी हितग्राहि कों इस योजना का लाभ मिल सके, उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के विषय मे समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम लालपुर, कोनकोना, हिर्री आमा, समेली भाठा, मांझी पारा, गुरडूमुड़ा आदि के ग्रामीणों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड, केसीसी कार्ड, जिन जिन ग्रामीणों के नहीं बने है सभी के कार्ड दस्तावेज पूर्ण रूप से बनवाने व जल्द से जल्द सभी विभाग अपने-अपने कार्य योजना के अनुरूप कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।