सिग्नल तोड़ने पर हमेशा के लिए निरस्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस : NN81

Notification

×

Iklan

सिग्नल तोड़ने पर हमेशा के लिए निरस्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस : NN81

02/12/2023 | December 02, 2023 Last Updated 2023-12-02T10:22:08Z
    Share on

 


रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर म प्र                       *इंदौर में रेड सिग्नल तोड़ने पर हमेशा के लिए निरस्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, भविष्य में कभी नहीं बनेगा, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी सिर्फ न्यूज़ 81 पर🚦🚘🛵


इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि ऐसे वाहन चालक जो लगातार रेड लाइट जम्प करते हैं, उनके लायसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिये जाए। इस संबंध में एक अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो बार-बार रेड लाइट जम्प कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालक जिन के लायसेंस निरस्त होंगे उनका लायसेंस भविष्य में कभी भी किसी भी परिवहन कार्यालय से नहीं बन पाएगा। वह हमेशा के लिए वाहन चलाने से वंचित रह जाएगें। जिनके लायसेंस निलंबित किये गये है, उन्हें चेकिंग के दौरान अथवा दुर्घटना की स्थिति में बिना लायसेंस के माना जायेगा, चालानी कार्यवाही के साथ उन्हें इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिलेगा।    इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट