विधायक काश्यप के निवास पर खुशी का माहौल, समर्थकों का लगने लगा तांता : NN81

Notification

×

Iklan

विधायक काश्यप के निवास पर खुशी का माहौल, समर्थकों का लगने लगा तांता : NN81

25/12/2023 | December 25, 2023 Last Updated 2023-12-25T06:48:19Z
    Share on

 विधायक काश्यप के निवास पर खुशी का माहौल, समर्थकों का लगने लगा तांता 



भोपाल, सौरभ भंडारी संवादाता । मध्य प्रदेश में सोमवार दोपहर 3.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। सुबह सीएम मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने पहुंचे और उन्हें मंत्रियों की सूची सौंप दी। इसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मोहन के मंत्रिमंडल में रतलाम को भी शामिल किया गया है। विधायक चेतन्य काश्यप के पास भी शपथ के लिए राजभवन से फोन पर सूचना प्राप्त हुई है। 

मंत्रिमंडल से 12 दिन पूर्व दिसंबर को सीएम यादव के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, महामहिम हमारे नए मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे। पीएम नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा।