बैंक कर्मचारी ने नौकरी के नाम से दो सगे भाईयों को ठगी का शिकार बनाया : NN81

Notification

×

Iklan

बैंक कर्मचारी ने नौकरी के नाम से दो सगे भाईयों को ठगी का शिकार बनाया : NN81

11/12/2023 | December 11, 2023 Last Updated 2023-12-11T04:43:47Z
    Share on

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है मेरापुर थाना अंतर्गत ग्राम चंदुईया में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शाखा चंदुइया में तैनात बैंक कामचारी ने नौकरी के नाम से दो सगे भाईयों को ठगी का शिकार बनाया


उनसे पांच लाख रूपए लिए ठगी के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बैंक कर्मी सहित दो। लोगो के खिलाफ मुक्दमा दर्ज कराया शरीर के अनुसार मेरापुर थाना अंतर्गत ग्राम चांदुइया के सुमंत का सुमंत कुमार पुत्र राम रतन व भाई ऋषि कुमार से बैंक आफ इंडिया शाखा चंदुइया में तैनात बैंक कर्मी मनोहर लाल पुत्र स्वर्गीय बच्चन लाल निवासी गांव चंदोईया थाना मेरापुर में बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर विभिन्न तारीखों में₹500000 ठग लेने के बाद एक फर्जी साक्षात्कार पत्र मेरे घर पर आकार दिया उपरोक्त धनराज में से मनोहर लाल ने हमसे कुछ रुपए जौनी ग्राम के व्यक्ति द्वारा पता अज्ञात के खाते में डलवाए उपरोक्त दोनों लोग ठगी होने जाने की जानकारी हुई

तो उपरोक्त आरोपियों से रुपए वापस मांगे इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से की गई थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की मनोहर लाल व जौनी गांव के अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध ठगी वह गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कर जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपर्द कर दी।  ।      ब्यूरो चीफ़ न्यूज़ नेशन 81     अनिल कुमार