*विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन अखिल भारतीय सनाढय ब्राह्मण परिषद ने प्रवचन में पहुंचकर सम्मान किया*
*गंजबासौदा जिले की शान शीतला शक्ति धाम श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रहे सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वाधान में श्री देवेंद्र वर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत गीता प्रवचनकार श्रीपाद माधव कुमार दास जी महाराज का स्वागत अखिल भारतीय सनाढय ब्राह्मण परिषद द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय सनाड़य ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष ब्राह्मण समाज के श्री दीपक तिवारी गोपाल प्रसाद शर्मा सुनील बाबू पिंगले रामेश्वर शर्मा गोपाल प्रसाद दीक्षित स्वदेश तिवारी भारत पाठक राम बिहारी पाठक आदि समाज बंधु उपस्थित थे*