महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का अभी शासन से आदेश व दिशा निर्देश नहीं बिचौलियों दलालों से रहे सावधान : NN81

Notification

×

Iklan

महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का अभी शासन से आदेश व दिशा निर्देश नहीं बिचौलियों दलालों से रहे सावधान : NN81

18/12/2023 | December 18, 2023 Last Updated 2023-12-18T10:47:22Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का अभी शासन से  आदेश व दिशा निर्देश नहीं बिचौलियों दलालों से रहे सावधान - रजनीश देवांगन


महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का कोई आदेश जारी नहीं हुआ लेकिन बिचौलिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो योजना से लाभ दिलाने का आश्वासन देकर अपने स्वार्थ पूरा करने में जुटे हुए हैं। कोरबा विधानसभा के विधायक लखनलाल देवांगन के सुपुत्र भाजपा नेता रजनीश देवांगन ने कोरबा सहित पूरे जिले के मात्र शक्तियों महतारी एवं बहनों से अपील किया है कि अभी शासन से गाइडलाइन दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है कृपया करके आप सभी बिचौलियों दलालों के चक्कर में ना पड़े तथा अपनी डाटा सामग्री बैंक पासबुक आधार कार्ड व अन्य को साझा ना करें एवं किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें।  कैबिनेट में विस्तार होने के शासन के आदेशानुसार शीघ्र ही शिविर के माध्यम से उक्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी में प्रत्येक महिलाओं को 12000 सालाना महतारी वंदना योजना के तहत देने का वादा किया है और उसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। जिससे भारतीय जनता पार्टी को भरपूर जन आशीर्वाद मिला। अब निश्चित ही बिचौलियों और दलालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।