पोंडी उपरोड़ा स्वामी आत्मानंद मे बाल मेले का आयोजन बच्चो मे दिखी उत्साह : NN81

Notification

×

Iklan

पोंडी उपरोड़ा स्वामी आत्मानंद मे बाल मेले का आयोजन बच्चो मे दिखी उत्साह : NN81

16/12/2023 | December 16, 2023 Last Updated 2023-12-16T10:43:14Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा :-

रिपोर्ट :- नानक राजपूत


पोंडी उपरोड़ा स्वामी आत्मानंद मे बाल मेले का आयोजन बच्चो मे दिखी उत्साह,



पोंडी उपरोड़ा स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज बाल मेले का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में स्कुल प्राचार्य की पूरी टीम, शिक्षक शिक्षिकाएं और कार्यक्रम के विशेष आकर्षण स्कूल के विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे l   बाल मेला के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चो द्वारा करीब 40 स्टॉल लगाया गया था जिसमे बच्चे अपनी पाककला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध करा रहे थे, अतिथियों व शिक्षकों ने पूर्ण स्टॉल का निरीक्षण करते हुए बच्चों की इस कला का हौसला अफजाई किया व बच्चों के बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ उठाया , और आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में विद्या को आपसे कोई नहीं छीन सकता और आपकी भविष्य की बुलंदियों को छूने में इस का अपना विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनो से बच्चो मे बौद्धिक विकाश मे भी बढ़ावा मिलता है, वही बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ  इस कार्यक्रम कों सफल बनाने मे अभी स्टॉफ कों बधाई दी।