शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त हुआ : NN81

22/12/2023 | December 22, 2023 Last Updated 2023-12-22T05:27:20Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज 

 संवाददातासंजीव शर्मा


स्लगन शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त हुआ



सिरोंज नगर में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बस स्टैंड से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूरे दलबल के साथ अतिक्रम हटाया गया अतिक्रमण होने के कारण बस स्टैंड पर आए दिन दुर्घटना हो रही थी इसको देखते हुए उच्च अधिकारियों ने बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया शहर में बासौदा नाका छतरी नाका कस्टम पथ हाजीपुर मुख्य बाजार आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा