पुजारी और मौलवियों ने उतारे लाउडस्पीकर : NN81

Notification

×

Iklan

पुजारी और मौलवियों ने उतारे लाउडस्पीकर : NN81

21/12/2023 | December 21, 2023 Last Updated 2023-12-21T14:37:02Z
    Share on

 पुजारी और मौलवियों ने उतारे लाउडस्पीकर


शाजापुर/पोलायकलां

मनोज विजयवर्गीय 



नगर मे कल की गई कार्रवाई का धरातल पर अब असर देखने को मिल रहा है। प्रशासन के द्वारा नगर परिषद के अमले के साथ में कार्रवाई की गई थी। जिसका आज कहीं ना कहीं असर देखने को मिला और पोलायकलां पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया रामकुमार पाटिल तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव के द्वारा मंदिर के पुजारी व मस्जिदों के मौलवीयों की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व में दिए गए निर्देशों का धरातल पर कितना पालन हो रहा है इसी के संबंध में मस्जिदों के मौलवीयो  एवम मंदिरों के पुजारी से जानकारी ली गई साथ ही कहा गया कि शासन के द्वारा जो  निर्देश दिए गए हैं उन्हें का पालन कराया जा रहा है प्रशासन किसी प्रकार से पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं अपना रहा है। आप लोगों का भी कर्तव्य बनता है। कि जो हमें माननीय न्यायालय के द्वारा निर्देशित किया गया है। उन निर्देशों का पालन हमें धरातल पर करना है इसमें आपका सहयोग जरूरी है। क्योंकि अगर आपका सहयोग हमें नहीं मिल पाएगा। तो हम इस कार्य को नहीं कर पाएंगे ओर हमें शक्ति दिखानी पड़ेगी। इसलिए आप सभी लोगों का दायित्व है कि कहीं ना कहीं आप इस कार्य में हमारा सहयोग करें और जो निर्देश प्रशासन के द्वारा हमें दिए गए हैं उन निर्देश के पालन करे ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इस अवसर पर नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्र से सभी मंदिरों के पुजारी व मस्जिदों के मौलवी उपस्थित रहे।