Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

समाज में समरसता का भाव जगाकर भारत को परम वैभव पर पहुँचाना है : NN81

 ताल मध्यप्रदेश

दीपक सोनी


*समाज में समरसता का भाव जगाकर भारत को परम वैभव पर पहुँचाना है-

जिला प्रचार प्रमुख*


ग्राम माधोपुर में माधोपुर मंडल का पथ संचलन निकला ।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रचार प्रमुख राहुल मांडोत ने कहा कि डाक्टर हेडगेवार ने 1925 मे संघ की स्थापना के समय भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का जो स्वपन देखा था | उसे पूर्ण करने का प्रयास करते हुए संघ अपने शताब्दी वर्ष में पहुंचने वाला है|संघ स्थापना के समय तक हमारा देश लगभग 800 वर्षों तक शक, हुण, मुगल एवं अंग्रेजों के आक्रमण झेलते हुए | अपने गौरव को भूल बैठा था| हिंदू समाज विभिन्न जातियों में बंटा हुआ था, समाज अपने हिंदु भाव को विस्मृत कर चुका था| संघ द्वारा शाखा के माध्यम से संगठन कार्य का प्रभाव आज समाज में दिखने लगा है| उसी का परिणाम है कि देश मे हिंदू समाज के आराध्य प्रभु श्री राम 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को  भव्य मन्दिर मे विराजित होने वाले है| हमें धूमधाम से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को मनाना है, घर-घर दीपक लगाना है, घर के ऊपर भगवा ध्वज बांधना है| सभी समाज को लेकर यह कार्यक्रम करना है, समाज को एक सूत्र में बांधना है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes