पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया : NN81

20/12/2023 | December 20, 2023 Last Updated 2023-12-20T06:22:30Z
    Share on

 जनपद मैनपुरी के विकासखंड सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत बुर्रा चक सहारा में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर / मेला का आयोजन किया गया ।


जिसका सुभारंभ गौ पूजन  कर प्रधान प्रतिनिधि तेज सिंह राजपूत       

व पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील राजपूत द्वारा किया गया, जिसमे पशु चिकित्सालय सुल्तानगंज व अलीपुर खेड़ा का स्टाफ , ग्रामवासी मौजूद रहे। 


बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने अपने पशुओं को विभिन्न बीमारी से बचाव की जानकारी व औषधियों से लाभान्वित हुए ।


मैनपुरी से नेत्रपाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट