सरकारी विभागों की चल रही है मनमानी : NN81

Notification

×

Iklan

सरकारी विभागों की चल रही है मनमानी : NN81

30/12/2023 | December 30, 2023 Last Updated 2023-12-30T10:02:18Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से तहसील मकसूदानगढ़ परिजन को नहीं मिला सरकारी जन कल्याण योजना का लाभ

सरकारी विभागों की चल रही है मनमानी



खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ ऐसा ही एक मामला मधुसूदनगढ़ रहने वाले अभिषेक शर्मा  पुत्र स्वर्गीय श्री राजेश शर्मा नगर परिषद मधुसूदनगढ़ जिला गुना का निवासी है जिसने सरकारी योजना की गुहार सरकारी दफ्तरों में जाकर लेकिन मनमाने अंदाज में सरकारी विभाग अधिकारी सरकार द्वारा चली आ रही जनकल्याणी योजना की जमीनी हकीकत क्या है इसका एक उदाहरण मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के सामने आया जहां पिता की मृत्यु के एक साल बाद भी बेटे को मुख्यमंत्री जल कल्याण संभल योजना का लाभ नहीं मिला जबकि युक्त योजना के हितकारी को पत्र दिया गया एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान परिजन को ₹200000 की स्वीकृति राशि के आदेश भी दिए गए और दिलासा भी दिया गया लेकिन यह पत्र मिलने के बाद आज तक बैंक के खाते में राशि नहीं आई बेटा लगातार तहसील से लेकर जिला स्तर तक सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा है यहां तक की इस दौरान बेटे ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की जिससे  अधिकारी घर पर आकर दबाव डालने लगे शिकायत बंद करो अन्यथा आपके ऊपर कार्रवाई होगी मधुसूदनगढ़ निवासी मंजू शर्मा ने बताया कि पिता के राजेश शर्मा का निधन 2022 में हो गया था


जिसके 1 साल बाद योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए आवेदन किया लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला कई बार तहसील और कलेक्टर पहुंच कर आवेदन भी दिया फिर भी सुनवाई नहीं हुई कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई  अधिकारी ने जानकारी भी नहीं दी परिजन का कहना है जाऊं तो कहां जाऊं किसे शिकायत करूं जिससे मेरा मेरा निरा कारण हो सके नगर परिषद मधुसूदनगढ़ सीएमओ द्वारा पिछले 1 वर्ष से आश्वासन दिया जा रहा है परिजन की स्थिति बहुत खराब है इसके बाद भी सरकारी विभागों की लापरवाही देखने को मिली एक वर्ष पूरा हो चुका है जनधन योजना का पैसा नहीं मिला और ना ही मुझे किसी भी प्रकार की कोई वरिष्ठ अधिकारी से सहायता मिली है वरिष्ठ अधिकारी भी अपने कर्तव्यों से पीछे हैं मिली जानकारी मिली जानकारी के अनुसार पंचायत मधुसूदनगढ़ तहसील पूरन सिंह कुशवाह  सीएमओ द्वारा जानकारी मिलने पर बताया गया कि अभी तक मेरे पास 13 प्रकरण है

अभी तक भोपाल द्वारा निराकरण नहीं हुआ गुना जिले में श्रम विभाग में जानकारी लीजिए गुना जिले में श्रम विभाग में भी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोई जानकारी न मिलने के बाबत सरकारी विभागों की लापरवाही देखने को मिली 6263356637