गालव पूर्व ब्राह्मण समाज व्दारा दिनांक 28-4-2022 को वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन राज श्री होटल मे समय दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
सर्वप्रथम समाज के प्रबुद्ध म समाज सेवी सेवानिवृत्त, मुख्य अतिथि श्री सुआलाल त्यागी जी (पूर्व स्थल अधीक्षक ), विशिष्ट अतिथि श्री जे. पी. त्यागी जी (पूर्व इंजीनियर),श्री पहलाद शर्मा जी (SDO) , श्री अमृत लाल त्यागी जी (पूर्व आरक्षक), श्री नरेश त्यागी (A. D. A. कृषि विभाग) व श्री पंकज त्यागी जी( T. I. साहब) श्री सेवा राम त्यागी (स्थल अधीक्षक ) मंच आसीन कर, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि, समाज के प्रबुध्द समाजसेवियों व्दारा सर्वप्रथम गणेश जी , माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीपप्रज्वलित कर वंदना हे स्वर की देवी माँ वाणी मे मधुरता दो का गायन -------कु. प्रज्ञा, कु. छवि, कु. दीपप्ती, कु.पल्लवी व्दारा मधुर स्वर गायन किया गया।
मंच संचलान श्री एम.एल. त्यागी व्दारा किया गया जिसमे उन्हें युवाओ को प्रेरणास्रोत कुटेशन का प्रयोग करते हुए मंच को सम्हाल --
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए श्री सुआलाल त्यागी जी (स्थल अधीक्षक) के सेवानिवृत्त होने पर उनका ओर उनकी धर्म पत्नी श्री मति लीलावती जी का पुष्पहार सांल श्रीफल से सभी उपस्थित समाज बन्धुओ व्दारा स्वागत किया।
कार्यक्रम की वेला को आगे बढाते हुए सभी समाज बन्धुओं व्दारा वारी से परिवार सहित अपना परिचय दिया।
परिचय देते हुए- श्री नरेश त्यागी जी (ADA)व्दारा समाज मे फैली वैचारिक कुरुतियों के निवारण संम्बधी अपने सुझाव रखें।
परिचय देते हुए - के.पी. त्यागी जी (शिक्षक)व्दारा -मंच से स्पष्ट बोला गया कि बहुओं को अपनी बेटियों की तरह रखे , जिससे परिवारों का वातावरण सही बना रहें।
परिचय देते हुए -संतोष शर्मा जी (S. I.) व्दारा सहयोग की भावना को बढावा देने के लिए सुझाव दिये।
अन्य समाज बन्धुओं व्दारा समाज मे फैली कुरीतियों के निवारण हेते अपने अपने सूझाव दिये।
शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इसके बाद सभी उपस्थित समाज बन्धुओं, बंन्धवो व्दारा स्वरुचि भोज का आनंद लिया।
अंत मे मिलन समारोह का पूर्ण आनंद लेते हुए एक दूसरे के गले मिले।
कार्यक्रम मे समाज के प्रबुद्ध जन श्री महाराज सिंह त्यागी जी, श्री जगदीश शर्मा जी, बासुदेव शर्मा जी, श्री ताराचंद त्यागी, श्री मनीष त्यागी,
युवावर्ग से श्री बृजेश त्यागी, श्री दीनदयाल त्यागी, श्री आशीष त्यागी, श्री श्रीकांत त्यागी, श्री सत्येंद्र त्यागी, श्री प्रदीप त्यागी, , राजीव त्यागी, श्री नरोत्तम शर्मा जी, लक्ष्मण त्यागी, श्री महेन्द्र त्यागी, सूरज त्यागी,श्री आनंद त्यागी एवं सैकड़ों की संख्या मे परिवार सहित पुरुष, महिला एवं बालक /बालिकाएँ सम्मिलित हुए।
गालव पूर्व ब्राह्मण समाज जिला--गुना एवं के.पी.त्यागी (प्रान्तीय सचिव ) आजाद अध्यापकए
संघ( म.प्र.)मो.नं.-
7000384688
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भाईयों से विनम्र निवेदन है कि न्यूज को फोटो व वीडियो सहित न्यूज मे स्थान देवें