चोरों ने मां काली मंदिर को भी नहीं बक्शा उड़ा ले गए चांदी के 3 मुकुट और मूर्ति, हार, बांसुरी : NN81

Notification

×

Iklan

चोरों ने मां काली मंदिर को भी नहीं बक्शा उड़ा ले गए चांदी के 3 मुकुट और मूर्ति, हार, बांसुरी : NN81

01/01/2024 | January 01, 2024 Last Updated 2024-01-01T16:34:28Z
    Share on

 मुकेश सोनी/दुद्धी सोनभद्र।


चोरों ने मां काली मंदिर को भी नहीं बक्शा उड़ा ले गए चांदी के 3 मुकुट और मूर्ति, हार, बांसुरी


प्रशासन के साथ पहुंची फोरेंसिस की टीम जुटी जांच में 



दुद्धी /सोनभद्र। स्थानीय थाना से महज लगभग 600 मीटर की दूरी पर रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडीह  ग्राम पंचायत में स्थित मां काली मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की। मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी और राजू तिवारी ने बताया कि काली मां का मुकुट, अष्टधातु का बना लगभग  7 किलो से निर्मित लड्डू गोपाल की मूर्ति जो की लगभग 80 साल पुराना, कृष्ण जी की चांदी का बांसुरी व मुकुट, मां शीतला जी का चांदी का हार व मुकुट को चोरों ने चैनल गेट में लगे दो ताले को तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली रविवार मन्दिर के पूजारी सुबह मंदिर की साफ सफाई हेतु पहुंचे पुजारी ने चैनल में लगे टूटे हुए ताले को देखकर चकित हो गए मंदिर के अंदर रखें लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नहीं देखकर स्थानीय लोगों को बताया। जिस पर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने मौके का मुआयना किया तथा पुजारी को चैनल बंद रखने को कहा व जांच करने वाली टीम फॉरेंसिस की टीम बुलाने की बात कही तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि जल्द से जल्द मंदिर के अंदर चोरी की घटना किए हुए चोरों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन भीड़ थमने को नाम नहीं ले रहा था जिसके  मद्देनजर थाना प्रभारी के द्वारा को अपने उच्च अधिकारी एसपी वह और क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल दूधी को जानकारी दिया और पूरी जानकारी दी कुछ ही घंटे बाद चित्र अधिकारी साथ में फोरेंसिस की टीम पहुंची और आने के बाद चारों तरफ मंदिर का मुआयना किया गया


निरीक्षण किया गया और मंदिर के एक-एक कोने एक-एक मूर्ति की तरफ उसका फोटो लिया गया एक एक कोने को चोर का निशान खोजने में जुट गई और आए हुए दुध्दी क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि जल्द से जल्द इस चोरी की घटना में जिनका भी हाथ होगा हम उन्हें पकड़ लेंगे और इस घटना का पर्दाफाश करेंगे आए हुए क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द आप सब जो भी इस क्षेत्र में गलत विधियों में लिप्त हैं उन पर भी अंकुश लगाया जाए और उन पर बराबर नजर रखें और उन्होने संदेह जताया की नशेड़ी और जुगाड़ी लोगों का तो काम नहीं है और जो छोटे-मोटे चोरियां करते हैं उन पर भी नजर रखें इस तरह के लोग तो लिप्त नहीं है। चोरी के पर्दाफाश करने की आश्वासन पर लोग अस्वस्थ हुए इस मौके पर अशोक जायसवाल, गगन गुप्ता,पप्पू गुप्ता, नंदलाल केसरी, सुनील गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी,जितेंद्र तिवारी, अनिल कुशवाहा, संतोष गुप्ता, सुखदेव हवाई, अंकुश गुप्ता, दिनेश जायसवाल, अजय केसरी, अजीत जायसवाल, मुन्ना केसरी, मनोज केसरी, जवाहीर जायसवाल, बुल्लू केसरी, नीरज सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।