*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खाचरौद*
*वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह कक्षा 8th*
उज्जैन खाचरोद
मुरलीदास बैरागी
उज्जैन के खाचरोद मे दिनांक 10.01.2024 बुधवार को सत्र 2023 -24 में विभिन्न शैक्षणिक,क्रीड़ा एवं अन्य विधाओं में प्रतिभागिता कर स्थान अर्जित करने वाले भैया-बहिनों में आज कक्षा 8 th के कुल 224 भैया-बहिनों में से 133 भैया-बहिनों ने पुरुस्कार प्राप्त किए आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र जी भगत (विभाग समन्वयक उज्जैन विभाग) का सानिध्य भैया-बहिनों को प्राप्त हुवा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति कमलेश अनिल जी शर्मा (पूर्व न.पा अध्यक्ष खाचरौद) द्वारा की गयी
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कुल 22 अभिभावकों की विशेष उपस्थिति रहीं अतिथि परिचय प्राचार्य महोदय द्वारा करवाया गया एवं स्वागत विद्यालय आचार्य दिनेशसिंह जी द्वारा किया गया वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया
विडियो,,,,