लोकेशन
नाैरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
*नरवार 29 जरहा बीच पहाड़ी में स्थित श्री सिद्ध आश्रम मेला ग्राउंड का पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद श्री ज्ञान सिंह जी के द्वारा।
किया गया भूमि पूजन*
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत नरवार, जरहा बीच पहाड़ी में स्थित श्री सिद्ध आश्रम प्रांगण पर जरहा रोड के बगल से स्वामी विवेकानंद बगीचा मेला ग्राउंड का भूमि पूजन पूर्व सांसद ज्ञान सिंह जी के द्वारा किया गया
स्वामी विवेकानंद बगीचा में पौधारोपण किया जाएगा वहीं पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल भब्य मेले का आयोजन इस वर्ष भूमि पूजन उपरांत से स्वामी विवेकानंद बगीचा में विशाल मेला लगाया जाएगा
इसके पूर्व मेला का स्थाई जगह न होने के कारण मेला तो लगता था लेकिन दूर दूर से आने वाले दर्शनार्थी एवं व्यापारियों को समस्या होती थी
सिद्ध आश्रम समिति पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ज्ञान सिंह जी का आभार व्यक्त करती है
(फॉरेस्ट )जंगल विभाग की जमीन की अनुमति लेकर श्री स्वामी विवेकानंद बगीचा , मेले का भूमि पूजन किया गया।
पूर्व सांसद ज्ञान सिंह जी के अथक प्रयास से एवं सिद्ध आश्रम सेवा समिति के सहयोग से आज दिनांक12/1/2024 को मेले का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, सिद्ध आश्रम सेवा समिति अध्यक्ष सचिव ,सदस्य सभी कार्यकर्ता की उपस्थिति ।