छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
प्राथमिक शाला चर्रा मे मनाया गया गड़तंत्र दिवस
75 वी गणतंत्र दिवस की पावन अवसर पर प्राथमिक शाला चर्रा , ग्राम पंचायत बांगो मे जन प्रतिनिधि उप सरपंच श्री ईश्वर लाल मंझवार जी के हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान , राज्य गीत के पश्चात् मां भारती और वीर पुरुषों की स्मृति चिन्ह पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण एवम् श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए , स्वागत के बाद प्रथम उद्बोधन उप सरपंच जी द्वारा दिया गया उनके द्वारा बच्चो से सीधा वार्ता कर उनके शिक्षा स्तर का जांच करते हुए उनको गणतंत्र दिवस की बधाई दिए और बेहतर शिक्षा के लिए सहयोग देने की भावना व्यक्त किए उक्त कड़ी में शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री बाबू सिंह कंवर जी द्वारा गणतंत्र दिवस की परिचय देते हुए सविंधान का सम्मान और उनके पथ पर चलने के लिए प्रेरित किए l कार्यक्रम मे उपसरपंच बांगो श्री ईश्वर लाल मंझवार , शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री बाबू सिंह कंवर , मनराखन अगरिया ( ब्लॉक संयुक्त सचिव BSG ) प्राथमिक शाला चर्रा प्रधान पाठक श्रीमति दुर्गा शर्मा ,शिक्षक गण पुष्पा कंवर, नीलीमा सींग, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अनुरंजना तिर्की , किसान समिती चर्रा अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, वार्ड प्रतिनिधी इन्द्र पाल सिंह कंवर, तीज कुंवर कंवर , रामसाय कंवर , एवम् ग्रामीण चंद्रिका बाई, जहल बाई , चमारिन बाई, जानकी बाई , तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे l