अभाविप ने किया महाविद्यालय में हनुमान चालीसा व महाआरती का भव्य आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

अभाविप ने किया महाविद्यालय में हनुमान चालीसा व महाआरती का भव्य आयोजन : NN81

16/01/2024 | जनवरी 16, 2024 Last Updated 2024-01-16T13:53:22Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए

9399424203


    अभाविप ने किया महाविद्यालय में हनुमान चालीसा व महाआरती का भव्य आयोजन


जय श्री राम के नारों से गूंजा नैनपुर महाविद्यालय



नैनपुर -- ज्ञात हो की वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर दिन अलग-अलग जगह एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के पश्चात 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण एवं भगवान श्री राम लाल जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को श्री राम लला की अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में सामूहिक हनुमान चालीसा व महाआरती का आयोजन किया गया ततपश्चात महाप्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। जिससे पूरे महाविद्यालय का वातावरण राम मय हुआ। श्री राम के नारों से पूरा महाविद्यालय गूंज उठा। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य महोदय,समस्त प्राध्यापक गण व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह शांतनु ठाकुर जी,खंड सह कार्यवाह उज्ज्वल सोनी जी,महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष दामोदर झारिया जी,विद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकारिणी व महाविद्यालय कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ता,भाजपा नगर महामंत्री कुलदीप डोंगरे जी,पूर्व कार्यकर्ता रहीश ठाकुर जी,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आदित्य सेन जी,पूर्व कार्यकर्ता शुर्यांश ठाकुर,प्रथम चायानी,प्रशन्न साहू, प्रथम सेन,शुभम यादव,व महाविद्यालय में अध्धयन रत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।