विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- परीक्षा कार्य निष्पक्षता से न करने पर होगी सख्त कार्यवाही।
गंजबासौदा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की बैठक के दौरान बोर्ड संबंधित परीक्षाओं का जायजा लिया कलेक्टर ने बेतवा सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि परीक्षा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए कलेक्टर भार्गव ने कहा परीक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी व किसी भी तरह की लापरवाही होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा परीक्षा केंद्रो पर समय से पूर्व शिक्षकों को पहुंचना अनिवार्य होगा लेट पहुंचने पर सख्त कार्यवाही होगी परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं परीक्षा केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष निगरानी के लिए तैनात किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ अधिकारी के माध्यम से तत्काल निलंबित कार्यवाही की जाएगी जिले के ऐसे परीक्षा केंद्रों की सूची भी जिला अधिकारी से मांगी है जिनके परीक्षा परिणाम या तो बहुत अच्छे होते हैं या बहुत खराब होते हैं ऐसे केंद्रों की विशेष निगरानी रखने पर विशेष जोर दिया है यह भी आदेशित किया कि परीक्षा केंद्र पर सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधि के पास ही मोबाइल पाया जाएगा बाकी किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है परीक्षा के समय किसी भी कर्मचारी को मोबाइल रखते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी उन्होंने कहा परीक्षा कार्य पूरी निष्पक्षता और निडर होकर निर्वहन करें ईमानदारी से परीक्षा को संपन्न कराये किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।