ग्रीन फील्ड कॉलेज,आष्टा में स्वामी विवेकानंद जी सरस्वती के जन्म दिवस को युवा दिवस के साथ सूर्य नमस्कार आयोजन कर मनाया।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा- नगर के मध्य स्थित ग्रीन फील्ड कॉलेज मैं आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर आयोजित युवा दिवस के अन्तर्गत सूर्यनमस्कार के साथ योग की विभिन्न क्रिया , प्राणायाम, और उनके महत्व को समझाया गया।
संस्था के संचालक धर्मेन्द्र गौतम ने बताया योग परम्परा हमारी संस्कृति में पुरातन काल से चली आ रही है।योग शरीर के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य, तनावपूर्ण जीवन को आनन्दमय कैसे बनाया जाए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
संस्था के छात्र छात्राओं के साथ संस्था से नसीम अली, साजिद मंसूरी,सुरेश कुशवाहा, वीरेंद्र उपाध्याय, उज्ज्वल पाठक,अनिल विश्वकर्मा, नीलेश परमार, राजकुमार परमार, सतीश मेवाड़ा, सुरेन्द्र मेवाड़ा, मोहन बागवान, राकेश बारेला, दिव्या जैन, पूजा सेन, खुशबू जैन,गरिमा दुबे, , अन्नपूर्णा, चेतना जैन, पूजा मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।