प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में निकली भव्य राम फेरी
नपाध्यक्ष ने किया काॅलोनी चैराहा पर रामभक्तों का स्वागत
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। ज्ञात रहे कि प्रभु श्री राजारामचंद्र जी की पावन जन्म स्थली अयोध्या में मर्यादापुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम की भव्य व मनमोहक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना है, इसी उपलक्ष्य में नगर में सनातनी श्रीराम भक्तों द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राम फेरी नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। इसके पूर्व पार्वती नदी तट स्थित प्राचीन शंकर मंदिर मठ में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, धारासिंह पटेल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ. मीना सिंगी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, विनीत सिंगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, पार्षद रवि शर्मा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, नगर पुरोहित डाॅ. दीपेश पाठक, मनीष पाठक, सुदीप जायसवाल द्वारा भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई।
तप्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में निकली भव्य राम फेरीत्पश्चात् प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण एवं वीर हनुमान की आकर्षक वेशभूषा धारण किए भक्तों का स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात् रामफेरी शंकर मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से बड़े ही उत्साह व जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकली। राम फेरी में सनातनीजन विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ श्रीराम तथा महाबली हनुमान जी की ध्वजा लेकर अपनी भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गले में भगवा दुपट्ठा पहने चल रहे थे। वहीं नगर की महिला एवं पुरूष भजन मंडली द्वारा राम नाम का संकीर्तन करते हुए राम फेरी में शामिल थे।
नपाध्यक्ष ने किया काॅलोनी चैराहा पर स्वागत - प्रभु श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में निकाली गई राम फेरी का काॅलोनी चैराहा पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा राम फेरी में शामिल सभी रामभक्तों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभात धाड़ीवाल, हेमंत गिरी, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा मनीष पाठक, पार्षद रवि शर्मा, आनंद गोस्वामी, रोहित तौमर सहित बड़ी संख्या में रामभक्तगण मौजूद थे।