लोकेशन नैनपुर/ बिछिया
जिला - मंडला/एमपी
संवाददाता - सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
हुआ दर्द नाक हादसा मौके हुई दोनो की मौत
दोनों थे शिक्षक
बिछिया - आखिर कब लगेगी तेज गति पर लगाम रोज हो रहे हादसे ,जा रही बेकसूरों की जान नियम कानून बनने के बाद भी बहनों को गति में l लगाम नही लग पा रहा है ।हाई मार्ग में मौत का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना हादसे हो रहे है। जिसमें असमय लोग काल के गाल में समा रहे है। नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार में भागते वाहनों की लापरवाही से पैदल राहगीर, दोपहिया वाहन के समेत अन्य चपेट में आ रहे है। बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पदि जल्द ही इन बेलगाम बाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं कसी गई तो मौत का तांडव ऐसे ही जारी रहेगा।
नेशनल हाईवे 30 में बिछिया चाना के अंतर्गत शनिवार की शाम को अंजनिया से कुछ दूरी पर औरई चकलाहा गांव में
बाइक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों मवई के मॉडल स्कूल में
अतिथि शिक्षक थे।
जैसा की जानकारी अनुसार मबई के माडल स्कूल में पदस्थ संदीप यादव निवासी अंजनिया और राजमनी झारिया ग्राम जगनाथर के निवासी थे।
ये दोनों स्कूल से शनिवार की रात अपने घर बाइक क्रमांक एमपी 51 एम बी 8731 से लौट रहे थे. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार
अज्ञात वाहन ने युवकों की बाईक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार गंभीर घायल हो गए और जहां मौके पर ही दोनों युवकों को मौत हो गई।