बिग ब्रेकिंग न्यूज फर्रुखाबाद यू पी इस वक्त की बड़ी कर निकाल कर आ रही है
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़िया भेड़ा निवासी 26 वर्षी गोविंद शाक्य पुत्र रघुपाल शाक्य जो कि हरियाणा के जनपद पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था वह दो दिन पूर्व अपने घर आया था बीती रात उसकी बहन रिंकी के पुत्र के नामकरण की दावत चल रही थी इस दौरान गोविंद ने घर के कमरे में छत के कुंडे में पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी होने पर परिजनों में शोर मच गया ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनीष पचौरी वह फील्ड यूनिट मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने सबको नीचे उतरबाया परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था वही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मनीष पचौरी ने कहा कि सब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ।।। जिला संवाददाता ।।।।। अनिल कुमार यादव फर्रुखाबाद