लोकेशन - नैनपुर
जिला - मंडला/एमपी
संवाददाता - सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नगर में राम मंदिर से चकोर तट हनुमान मंदिर तक निकली गई रामधुन के साथ शोभायात्रा
नैनपुर - अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नैनपुर के वार्ड नं.-11 श्रीराम मंदिर से श्रीराम मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा रामधुन के साथ शोभायात्रा निकली गई जिसमे छोटे छोटे बच्चों को राम , लक्छमन,जानकी बनाकर शृंगार किया गया ।इस यह शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से शुरू होकर नगर भृमण करती हुई नगर के वार्ड नं- 3 स्थित हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी,पार्षद प्रदीप चोरसिया,पार्षद सुनील विश्वकर्मा के साथ नगर के श्रद्धालु गण,बड़ी संख्या में समिति की महिलाओं सहित वार्ड के सभी राम भक्त शामिल हुए।इस भगवान राम जानकी की शोभायात्रा और झांकी
के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि नैनपुर क्षेत्र में भी अयोध्या जैसा माहौल हो गौरतलब है कि 22 तारीख को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के सभी मंदिरों को सजाया गया है जगह-जगह भजन कीर्तन रामायण का पाठ हो रहा हैं।