दीपक उत्सव मनाया गया मंदिर : NN81

Notification

×

Iklan

दीपक उत्सव मनाया गया मंदिर : NN81

04/01/2024 | January 04, 2024 Last Updated 2024-01-04T05:11:01Z
    Share on

 रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर                         इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में रंजीत अष्टमी महोत्सव दूसरे दिन मंगलवार को दीपक उत्सव मनाया गया मंदिर परिसर में 21000 दीपक लगाने कि तैयारी कर ली गई थी


भक्तों जी की इतनी  भीड़ उमड़ी की 25000 से ज्यादा दीपक लगाए गए सभी श्रद्धालु घर से दीपक लेकर आए मंदिर परिसर में  6:30 बजे से शुरू हुआ उत्सव रात 9:00 बजे तक चलता रहा दूसरे दिन फूल बंगला सजाया गया है रंजीत हनुमान मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया मुख्य उत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा रंजीत अष्टमी गुरुवार 4 जनवरी सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी प्रभात फेरी की तैयारी हो चुकी है

अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल खास तौर पर यात्रा के लिए तैयार किया गया बुधवार को यह मॉडल पूरी तरह तैयार हो गया है भक्तों के दर्शन  हेतु रखा गया है रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी गुरुवार 4 जनवरी 5:00  बजे से निकलेगी जिसमें लाखों लोगों के आने कि अनुमान है लोगों के द्वारा जगह-जगह पंडाल बनाए गए जिसमें उनका स्वागत के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करी गई है

प्रभात फेरी में आने वाले लोगों की जोर-शोर  से स्वागत की तैयारी कि गई है रणजीत हनुमान मंदिर में फूल बंगला भी सजाया गया है  इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट