जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
खबर
आगर मालवाः राजस्व मंत्री पहुंचे आगर, बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में किये दर्शन
मध्य प्रदेश कैबिनेट के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा आज शनिवार आगर मालवा पहुंचे। जिनका कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री ओम मालवीय, पूर्व विधायक गोपाल परमार, आदि ने स्वागत किया। सर्वप्रथम राजस्व मंत्री विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होने दर्शन व पूजन कर बाबा का अभिषेक किया व बाबा के दरबार में मत्था टेक कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वह ग्रामीणों के बीच पहुंचे जहां ग्रामीणों के द्वारा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसके राजस्व मंत्री ने निराकरण व समस्या हल करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि राजस्व मंत्री आगर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।