ड्राइवरों की हड़ताल का दिखा कृषि उपज मंडी में असर, बंद रहा नीलामी कार्य : NN81

Notification

×

Iklan

ड्राइवरों की हड़ताल का दिखा कृषि उपज मंडी में असर, बंद रहा नीलामी कार्य : NN81

02/01/2024 | January 02, 2024 Last Updated 2024-01-02T14:13:51Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

खबर

आगर मालवा: ड्राइवरों की हड़ताल का दिखा कृषि उपज मंडी में असर, बंद रहा नीलामी कार्य



आगर मालवा कृषि उपज मंडी प्रशासन द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा गया कि ट्रक संचालकों व ड्राइवर के द्वारा की गई हड़ताल के चलते मंडी में नीलामी कार्य बंद रखने के लिए व्यापारियों, कृषकों, हिम्मालों व तुलावतियों के द्वारा आवेदन दिया गया। जिसके चलते मंडी प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि आज मंगलवार 2 जनवरी से ट्रक संचालकों व ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने तक कृषि उपज मंडी आगर में उपज का नीलामी कार्य बंद रहेगा। जिसके चलते आज व कल मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए किसान उपज ना लाएं व असुविधा से बचें।