छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक सिंह राजपूत
ठिठुरति ठंड से हलाकान जनजाति समूह कों जनपद सदस्य विजय दुबे ने बाटे कंबल,
पोड़ी विकास खंड के गुरडूमुड़ा पंचायत मे जनपद सदस्य ने जनजाति समूह कों कंबल वितरण किया, दरसल शीत लहर के कारण आ रही ठंडी हवाओ ने मौसम का पारा बदल दिया है, शहरी लोग रात मे घर से निकलना बंद क़र दिए हैं वही जंगल मे रहने वाले जनजाति परिवारों कि हालत इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, जंगलो मे निवास करने वाले परिवारों के लिए यह ठंड मुसीबत लेकर आइ है, कई ऐसे लोग जिनके पास ओढने के लिए चादर नहीं है आर्थिक रूप से इतने कमजोर रहते हैं, लेकिन ऐसे कुछ जनप्रतिनिधियों मे इंसानियत आज भी है जो इन जैसो परिवार कि फ़िक्र करते हैं और कुछ जरूरत कि चीजे मुहैया कराते रहते हैं, जनपद सदस्य विजय दूबे ने बिरहोर जनजाति समूह के 20 परिवार जिनके पास ठंड से राहत के लिए कंबल नहीं हैं, उनके लिए कंबल कि व्यवस्था कि गई, ऐसा नहीं कि इनके द्वारा सिर्फ ठंड मे ही सहयोग दी जाती है बल्कि ऐसे विभिन्न समाजिक कार्य जो कि करीब तबके के परिवार के सुख दुख मे पानी के टेंकर राशन अत्यादि उपलब्ध कराई जाती है, आम जनताओं का कहना है जनप्रतिनिधि विजय दुबे के कार्य कुशलता से काफ़ी खुश रहते है यथा सम्भव हर जरूत पूर्ण करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाता है। वही बिरहोर समुदाय ने जनपद सदस्य द्वारा सहयोग कों आभार व्यक्त करते हुए सभी ने धन्यवाद अर्पित किया।