योगी समाज में आज भी हैं ऐसे व्यक्ति : NN81

Notification

×

Iklan

योगी समाज में आज भी हैं ऐसे व्यक्ति : NN81

07/01/2024 | जनवरी 07, 2024 Last Updated 2024-01-07T05:22:39Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


योगी समाज में आज भी ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज में खुद तो आगे बढ़ ही रहे हैं लेकिन समाज भाइयों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं


ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले में देखने को मिला यहां योगी समाज ने पवित्र मंदिर श्री गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन की नींव रखी गई है

इस कार्य को लगभग 6 से 8 महीने हो गए हैं और अभी भी कार्य चल रहा है कार्य में सभी समाज भाई बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

जिसमें में भूमिकाएं हरिशंकर योगी प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश योगी जिला अध्यक्ष मनोहर योगी संभाग अध्यक्ष रामकृष्ण योगी प्रदेश सलाहकार मंत्री नारायण किराना भंडार रामस्वरूप जी हरिचरण योगी जी और समाज बंधु बढ़ चढ़कर इसमें योगदान दे रहे हैं

जो भी समाज भाई पवित्र मंदिर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन पर अपना योगदान देना चाहे देना चाहे तो दिए गए नंबरों पर फोन पर कर सकता है एसबीआई स्टेट बैंक द्वारा नंबर दिए गए हैं  42284026624 जिसमें जो भी दानदाता है

अपना दान दे सकता है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें9755691328 संपर्क कर सकते हैं बात कर सकते हैं पवित्र मंदिर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल का कार्य अभी चल रहा है जिसमें आगे धनराशि की आवश्यकता रहेगी जो भी दानदाता है

दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6263356637