गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
योगी समाज में आज भी ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज में खुद तो आगे बढ़ ही रहे हैं लेकिन समाज भाइयों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं
ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले में देखने को मिला यहां योगी समाज ने पवित्र मंदिर श्री गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन की नींव रखी गई है
इस कार्य को लगभग 6 से 8 महीने हो गए हैं और अभी भी कार्य चल रहा है कार्य में सभी समाज भाई बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
जिसमें में भूमिकाएं हरिशंकर योगी प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश योगी जिला अध्यक्ष मनोहर योगी संभाग अध्यक्ष रामकृष्ण योगी प्रदेश सलाहकार मंत्री नारायण किराना भंडार रामस्वरूप जी हरिचरण योगी जी और समाज बंधु बढ़ चढ़कर इसमें योगदान दे रहे हैं
जो भी समाज भाई पवित्र मंदिर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन पर अपना योगदान देना चाहे देना चाहे तो दिए गए नंबरों पर फोन पर कर सकता है एसबीआई स्टेट बैंक द्वारा नंबर दिए गए हैं 42284026624 जिसमें जो भी दानदाता है
अपना दान दे सकता है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें9755691328 संपर्क कर सकते हैं बात कर सकते हैं पवित्र मंदिर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल का कार्य अभी चल रहा है जिसमें आगे धनराशि की आवश्यकता रहेगी जो भी दानदाता है
दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकता है गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6263356637