हिट एंड रन से जुड़े कानून कों लेकर ड्राइवरो का विरोध जारी : NN81

Notification

×

Iklan

हिट एंड रन से जुड़े कानून कों लेकर ड्राइवरो का विरोध जारी : NN81

02/01/2024 | January 02, 2024 Last Updated 2024-01-02T13:36:30Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत 



 हिट एंड रन से जुड़े कानून कों लेकर ड्राइवरो का विरोध जारी है, भारत सरकार ने दुर्घटना पे लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाये हैं जिसका विरोध देश भर के ड्राइवर क़र रहे हैं, पोड़ी उपरोड़ा के गुरसिया मे हजारों कि संख्या मे ड्राइवरो ने नेशनल हाइवे जाम क़र भारी माल वाहक गाड़ियों का अवगमन बंद क़र दिया। ऐसा नहीं कि विरोध करने मे स्थानीय ड्राइवर ही शामिल बल्कि दूर दराज से माल वाहन चला रहे ड्राइवर भी वाहन रोककर इस हड़ताल मे शामिल होकर कानून का विरोध क़र रहे हैं, मौके पर बांगो पुलिस, कटघोरा पुलिस व एसडीओपी पहुंचकर विरोध क़र रहे ड्राइवरो कों समझाइस दी गई समझाइस के बाद सभी प्रदर्शनकारी नेशनल हाइव छोड़कर किनारे मे धरने पर बैठ गाये


और सरकार के खिलाफ नारे करने लगे,  केंद्र सरकार के हिंट एंड रन कानून के विरोध में इन ड्राइवर्स का कहना है कि ये कानून गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। ड्राइवर अपना परिवार छोड़कर वाहनो मे समय बिताते हैं साथ ही देश कि अर्थव्यवस्था सुधारने मे ड्राइवरो कि अहम भूमिका रहती है ऐसे मे शासन कों ड्राइवरो के हित कों देखते हुए कानून वापस लेना चाहिये, हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंप वा किसानो के वाहनो कि भी लंबी लाइनें लगी हैं. जबकि शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं

पेट्रोलियम गैस जैसे वाहनो का आवागमन अवरुद्ध नहीं किया जा सकता, वही यूपी से रायपुर जा रहे भारत पेट्रोलियम वाहन के ड्राइवरो ने बताया कि वे स्वयं से ही इस हड़ताल मे शामिल हुए हैं शासन द्वारा लागू इस कानून का पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। ज़ब तक मांगे पूरी नहीं होंगे तब तक ड्राइवर वाहन नहीं चलाएंगे।