*लोकेसन= नैनपुर /अंजनिया मंडला*एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
*स्लग=विश्व विख्यात अजगर दादर मे वन विभाग के द्वारा किया गया अनुभूति केम्प का आयोजन*
*एंकर=* मंडला जिले के अंजनिया पूर्व समान्य जग मंडल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ककैया लगा हुआ विश्व विख्यात अजगर दादर जहाँ पर स्कूली बच्चों को वन विभाग के द्वारा ले जाकर अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया जहां स्कूली बच्चों को बतलाया गया कि जंगलों की सुरक्षा कैसे करते हैं और जंगलों में कौन-कौन से जानवर पाए जाते हैं बच्चों को पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखते हैं उसके बारे में भी बतलाया गया,अंजनिया वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी ने बताया कि इस पखवाड़े में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों वन विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अनुभूति कैंप लगाया जाएगा जहां पर स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण एवं वन्य जीवों के बारे में और वन सुरक्षा के नियमों की भी जानकारी दी गयी साथ ही साथ स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा लोक नृत्य एवं कश्मीरी नृत्य का भी आयोजन किया गया
*वाइट्=लतिका तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अंजनिया*
*वाइट्= स्कूली बच्चे*