बेसहारा गोवंश की उचित व्यवस्था हेतु एसडीएम को ज्ञापन सोपा : NN81

Notification

×

Iklan

बेसहारा गोवंश की उचित व्यवस्था हेतु एसडीएम को ज्ञापन सोपा : NN81

04/01/2024 | January 04, 2024 Last Updated 2024-01-04T07:37:39Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा



 सलग्न--- बेसहारा गोवंश की उचित व्यवस्था हेतु एसडीएम को ज्ञापन सोपा।



गंजबासौदा आत्मनिर्भर चलित गौ सेवा समिति द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा। अत्यधिक सर्दी के समय बेसहारा गोवंश की प्रतिदिन लगभग 2 से 5 की संख्या में मौत हो रही है। उनकी व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा घास आदि का प्रबंध किया जाए। यदि प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध न हो तो शहर के गौ सेवकों द्वारा जन सहयोग से एकत्रित रखे हुए भूसे का उपयोग बेसहारा गोवंश को खिलाने के लिए कर सकते हैं। परिवहन की सुविधा नगर पालिका द्वारा कराई जाए जिससे प्रत्येक स्थान पर बेसहारा गोवंश को खाने के लिए भूसा उपलब्ध हो सके। सबसे व्यस्ततम मार्ग बरेठ रोड पर बेसहारा गोवंश की संख्या सर्वाधिक है इसलिए बस स्टैंड पर जो सब्जी मार्केट है उसे वहां से हटाकर पशु औषधालय के सामने स्थापित किया जाए। जिससे मेला की वजह से जो लगातार जाम की समस्या होती है।वह हल हो जाएगी। और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ना कम हो जाएगी। लगातार सर्दी के बढ़ते हुए दिनों में बेसहारा गोवंश के लिए सब्जी बाजार के निकट आश्रय भी प्राप्त हो जाएगा।