चौकी रजगामार पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चोरी के आरोपी व मोटर साईकल जप्त करनें में मिली सफलता : NN81

Notification

×

Iklan

चौकी रजगामार पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चोरी के आरोपी व मोटर साईकल जप्त करनें में मिली सफलता : NN81

16/01/2024 | January 16, 2024 Last Updated 2024-01-16T06:15:51Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 


 


चौकी रजगामार पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चोरी के आरोपी व मोटर साईकल जप्त करनें में मिली सफलता

 

आरोपी से 01 नग मोटर साईकल जप्त कर धारा 379 के तहत की गयी कार्यावाही



एसपी जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी बालको अविनाश कंवर, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रजगामार लक्षमण प्रसाद खुटें हमराह स्टाप प्रधान आरक्षक 174 गुरूवार सिंह, 353 विनोद कुमार, आरक्षक 721 करण सिंह के नतृत्व में पुलिस चौकी रजगामार चोरी किये गये 1 नग मोटरसाइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 चोरी किये जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई सूचना प्राप्त हुआ कि ओमपुर रजगामार के कुशल साहू पिता रम्भहन साहू उम्र 37 वर्ष चोरी के मोटर साइकिल में घुमते हुए दिखाई दिया है। उक्त सूचना पर आरोपी कुशल साहू को ओमपुर क्वाटर स्कूल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके बताये गये जगह डूमरढीह जंगल से 1 नग मोटर साइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 को बरामद कर 379 भादवी मैं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय पेश किया गया है।