प्रवीण कुमार
कटघोरा, छत्तीसगढ़
विकसित भारत संकल्प शिविर ग्राम पंचायत सिरमिना, ग्राम कुदरीकला में आयोजित किया गया, एलईडी प्रोजेक्टर वाहन के माध्यम से दिया गया सरकारी योजनाओ की जानकारी
प्रदेश भर में चलाई जा रही विकसित संकल्प भारत यात्रा जो काफी कामगर,लाभप्रद हो रहा है प्रदेश भर में चलाई जा रही सरकारी योजनाओ से वंचित वर्ग को लाभ दिलाने का माध्यम बन रही है जो काफी मददगार सिद्ध हो रही है।विकसित भारत संकल्प शिविर ग्राम पंचायत सिरमीना ग्राम कुदरीकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विकसित संकल्प भारत अभियान के तहत जिला के ग्राम सिरमिना कुदरी कला में शिविर के माध्यम से जन समस्याओं के जानकारी एवम् समस्याओं के समाधान हेतु शिविर लगाकर आवेदन, शिकायत एकत्रित कर उसे संबंधित अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निराकरण, समस्या के निराकरण हेतु उपाय कर रही है वही एक ओर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जानकारी लोगो तक पहुंचा रही ताकि विकसित भारत के तहत् 2045 तक देश विकासशील देश में एक हो। इसी क्रम में आज विकसित भारत का संकल्प शिविर ग्राम पंचायत सिरमिना और ग्राम कुदरीकला में लगाया गया जहां शिविर के माध्यम से शिकायत का आवेदन एवम समस्याओं का निराकरण किया गया। अब देखना यह है शिविर के माध्यम से जनता तक सरकार की पहुच चाहे योजनाओं संबंधी जानकारी या फिर जन शिकायत और समस्याओं का निराकरण कहा तक संभव है। यू कहे तो आज विकसित भारत संकल्प के माध्यम से आज सरकार कोरबा जिले के ग्राम पंचायत सिरमिना कुदरी कला तक अपना संपर्क साधने में सफल हो गया है।