छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
पोड़ी उपरोड़ा मे ट्रक ने बाइक सवार कों ठोका, बाइक सवार कि मौत,
बांगो थाना के पोड़ी उपरोड़ा पुल के पास अंबिकापुर कि ओर जा रही ट्रक ने बाईक मे सवार युवक कों ठोकर मार दी, इस दुर्घटना से बाईक सवार के सिर पर गंभीर चोटे आई, दुर्घटना कों अंजाम देने के बाद ट्रक फरार हो गया था, लेकिन प्रत्यक्ष दर्शीयो ने तत्काल पुलिस कों सुचना दी सुचना पर पुलिस व स्थानीय लोगो ने ट्रक का पीछा किया और घोघरा के समीप ट्रक कों पकड़ लिया गया, बताया जाता है कि दुर्घटना ट्रक के द्वारा ओवरटेक करने कि वजह से हुई, मौके पर उपस्थित 112 व स्थानीय लोगो कि मदद से पोड़ी उपरोड़ा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र लाकर फ्ट्स ट्रीटमेंट देने कि कोसिस कि गई वही डॉक्टर ने उस युवक कों मृत होना बताया।