नैनपुर
जिला मंडला/एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
- होटल में लगी आग मची अफरा तफरी
नैनपुर - बीती रात नगर में मध्य में रोड पर किसी अज्ञात कारण से बाजार में स्थित एक होटल में रटने लगभग साढ़े आठ नो बजे के दरमियान आग लग गई।वो तो समय रहते जागरूक नागरिकों द्वारा मौके पर पहुंच कर आग को किसी तरह काबू करने में सफल रहे । मौके पर आम नागरिकों के अलावा चौथा स्तंभ कहे जाने वाले कुछ पत्रकार भासियों के द्वारा इस आग को बुझाने में भरपूर सहयोग किया। अन्यथा यह आग जिस होटल में आग लगी थी के बाजू में दूसरी होटल के साथ किराना दुकान भी थी को भारी नुकसान पहुंचा सकती थी।चर्चा तो यह ही की होटल के पास लोग रात में ठंड से बचने के लिए आग जलाते है हो सकता हे वही आग लगने का कारण हो।पर जो भी हो समय रहते लोगों के सहयोग से एक बड़ी घटना घटने से बच गई।