छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
सरस्वती शिशु मंदिर मे मनाया गया गड़तंत्र दिवस
सरस्वती शिशु मंदिर पोड़ी उपरोड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का ध्वजारोहण जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अध्यक्ष श्री मति संतोषी पेंद्रो जी,उपाध्यक्ष श्री मति राम प्यारी जाखड़ जी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्री मति किरण सिंह मरकाम जी,पूर्व जनपद सदस्य श्री मति कमला किंडो जी के गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।ध्वजारोहण के पश्चात बच्चो का मनमोहक का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के समिति सदस्य श्री राजेश पाल जी , टी एक्का, सह संयोजक सहेत्तर सिंह राज , मानस मंडली प्रमुख नानक सिंह राजपूत व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदास महंत ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि पाल , संदीप सिंह, विद्या रानी कंवर , सुशीला पटेल , लक्ष्मी देवी प्रजापति , निखिल राज, कु रेनू तंवर ,शांति महंत का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अथितियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदास महंत ने सभी का आभार व्यक्त किया।